कुछ खूबसूरत अंदाज़ के बारे में 

खूबसूरत अंदाज़ एक प्रयास है मेरा जिसमें मैं अपने दिल से निकली कहानियों को लिखने की कोशिश करूँगा। प्यार भरी साफ़ और सादगी से भरपूर कहानियाँ ! इनमे प्यार इश्क़ मोहबत होगा तो होगा प्यार में दिल का टूटना। हर किसी की ज़िंदगी की कहानी अलग होती है, तो यहाँ पे भी कहानियां अलग ही होंगी। किसी मैं प्यार होगा तो कहीं पे तकरार भी होगी। दोस्ती का मज़ा तो दुश्मनी भी होगी। 
असल मे हर इंसान की ज़िन्दगी अलग होती है तो ज़ाहिर है उसकी कहानी भी अलग ही होगी। अपने आस पास के लोगों को देखते हुवे और समझते हुवे मैं उन्ही से प्रभावित होते हुवे कोशिस कर रहा हूँ उनको कहानियों का रूप देने में। 
लिखना मेरा हमेशा से शौक रहा है पर ज़िन्दगी के और भी दर्द है, जो मुझे हमेशा इस शौक से दूर ले जाते है। पर पूरी कोशिश होगी की आपको वक़्त पे अपडेट देता रहूँ। आखिर में बस यही कहूंगा की अपनी पूरी कोशिश करूँगा ताकी रीडर्स हर स्टोरी को अपने से जोड़ पाए. 

कुछ मेरे बारे में!


मेरा नाम मोहम्मद अमान है और पेशे से मैं एक सॉफ्टवेयर कंसलटेंट हूँ. इस फील्ड मे मैं 2004 से काम कर रहा हूँ। इस लिए अब थोड़ा बहुत जान गया हूँ कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के बारे में।  मैं जल्दी ही एक हिंदी की मैगज़ीन पे भी काम कर रहा हूँ जिस्मे मैं टेक्नोलॉजी के बारे मे भी ब्लॉग्गिंग करूँगा। 
आशा करता हूँ की आप सबका साथ और हौसलाअफ़्ज़ाहि मिलेगी।
ब्लॉग पे आने का शुक्रिया !